Posts

Showing posts from June, 2021
कोच में  भाजपा पोस्ट कोविड सेंटर का शुभारंभ  गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-  भाजपा सेवा ही संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रही है केशव क्लीनिक के अतिरिक्त पांच अन्य वरिष्ठ चिकित्सक कोविड मरीजों को देंगे निशुल्क चिकित्सीय सेवाएं  सेवा ही संगठन के अंतर्गत जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार आज कोंच नगर में भाजपा कोंच द्वारा खोले गए पोस्ट कोविड सेंटर डॉ केशव नाथ सिंह निरंजन के केशव क्लीनिक, मारकंडेश्वरा तिराहा, कोच का शुभारंभ जालौन गरौठा भोगनीपुर सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, विधायक  मूलचंद निरंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह मुन्नू ,कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष मनोज पालीवाल ,जिला मंत्री अंजू अग्रवाल भाजप नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के संयुक्त कर कमलों से किया गया । भाजपा कोच द्वारा डॉ केशव नाथ निरंजन के केशव क्लीनिक पर खोले गए इस पोस्ट कोविड सेंटर पर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से ठीक हुए लोगों को जो कोविड के कारण से अन्य चिकित्सीय समस्याओं से ग्रस्त हैं, उन मरीजों को डॉ केशव नाथ निरंजन के केशव क्लीनिक के अतिरिक्त कोच नगर के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुशील तिवारी, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ दिली
 योग अनुशासन की पहली सीढ़ी है   बृजभूषण सिंह ,करे योग रहे निरोग-  सुनील लोहिया अग्रसेन फ़िल्मी हलचल के लिए  गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-  आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गल्ला मंडी कोच में भाजपा कोच नगर एवं विद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम योगाचार्य चंद्र प्रकाश निरंजन के मार्गदर्शन एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह मुन्नू , विधायक मूलचंद निरंजन, जनसंघ के संस्थापक सदस्य सर्वा चरण बाजपेई, नगर संघचालक नरोत्तम स्वर्णकार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चौधरी सतीश अग्रवाल, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया , विद्यालय के सह प्रबंधक शंभू दयाल स्वर्णकार एवं प्रधानाचार्य शिव करण सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह मुन्नू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग प्राणायाम आवश्यक है योग ही अनुशासन की पहली सीढ़ी है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला योग दिवस के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनकी
 मुझे कैसे रहना हैं। कोरोना से डरना हैं। या कोरोना को हराना हैं।  अग्रसेन फ़िल्मी हलचल के लिए गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -  South Actres Angellina Bharwaa  ने बताया कि कोरोना महामारी से इस वक्त पूरा देश परेशान है। इससे बचने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। अगर कोरोना से बचना है तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं 10 बड़े उपाय- कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें। हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है।चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है। यदि आपकी चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है तो इसे तुरंत बदल डालें।छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें।लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें। अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।दिनभर में कम से कम 1 बार हल्दी वाले दूध का सेवन जरूर करें। गुनगुने पानी पीने की आदत डालें। अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच न
दशक बाद सुशील कुमार की वापसी,वेब फ़िल्म में आयेंगे नजर। अग्रसेन फ़िल्मी हलचल  के लिए गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-  वाराणसी : हिंदी भोजपुरी फ़िल्म व टीवी इंडस्ट्री में अभिनय के बाद अभिनेता सुशील कुमार गुप्ता बहुत जल्द वेब फ़िल्म में नजर आने वाले हैं।इनके अभिनय से सजी फ़िल्म द किलर बन कर तैयार हैं।जो जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज होगी।इन्होंने हिंदी में असली कर्मयुद्ध,भोजपुरी में रामदुलारी फिल्में व टीवी शो में अभिनय किया।जबकि,नाटक काशी में भी अभिनय की।आपको बता दें कि इस फ़िल्म में अभिनय के साथ-साथ लेखन व निर्देशन भी सुशील कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया हैं।काफी अर्से बाद पर्दे पर वापसी सुशील को पूरी उम्मीद हैं कि उनकी वापसी जोरदार होगी।जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। वर्तमान में निर्मित वेब फ़िल्म द किलर मर्डर मिस्ट्री पर बनीं हैं।जिसमें सुशील कुमार गुप्ता बतौर मुख्य नायक नजर आयेंगे।फ़िल्म का निर्माण भाभ्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले की गई हैं।जिसके निर्माता उषा ओमप्रकाश गुप्ता व भाव्या गुप्ता हैं।जबकि,सह निर्माता ज्योति पटेल व राधेश्याम गौड़ हैं।इस फ़िल्म के डीओपी अली,एसोसिएट डायरेक्टर इंद्रजीत चौ
 👍👍👍👍👍👍 *कोरी समाज उत्थान सेवा समिति की बैठक सम्पन्न* 👍👍👍👍👍👍  *समाज के लोग कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन अवश्य लगवा ये- राकेश वर्मा* 👍👍👍👍👍👍 *कोंच(जालौन)* रविवार को कोरी समाज उत्थान सेवा समिति की एक बेठक मुहल्ला गोखले नगर स्थित धर्म शाला में का आयोजन किया गया इस बेठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद कोंच के पूर्व अध्यक्ष राकेश वर्मा ने की इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई खास बात कोरी धर्मशाला को सुंदरीकरण कराये जाने  पर पूर्ण सहमति बनी इस बैठक में बोलते हुये सेवा समिति के  जिलाध्यक्ष  राकेश वर्मा ने कहा कि समाज के लोग कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से अपना बचाव करे और अधिक से अधिक लोग कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाये और सोशल डिस्टेंस बनाये रखे साथ ही मास्क का प्रयोग जरूर करें इस बैठक में किशोरी लाल वर्मा कृष्ण गोपाल वर्मा पवन वर्मा मोहन लाल मास्टर नीरज वर्मा श्यामबिहारी वर्मा जीवन लाल वर्मा देवेंद्र वर्मा ठाकुर दास श्यामसुंदर वर्मा आदि उपस्थित रहे बेठक का सफल संचालन श्याम सुंदर ने किया  👍👍👍👍👍👍
 राष्ट्रीय कलाकार एशोसिएशन के द्वारा देश की तमाम कला विधाओं के सदस्यों का अब बनेगा निःशुल्क कलाकार कार्ड  समर इंडिया के लिए गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -  राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रमोद सिवाच ने बताया की देश भर के लोक कलाकारों ने ऐसी ऐसी प्रतिभाओं का अविष्कार किया जो आज हम  सिनेमा जगत के माध्यम से सुनते आ रहे हैं नई रचनाओं और लेखन की कलाकारी को सिनेमा जगत में बड़ा सजा धजाजकर लोगों तक पहुंचाया जाता रहा है लेकिन ये सभी प्रतिभाऐ देश में छोटे छोटे  गांव, व  ढाणियों  में जन्म लेती है पर गांव ढाणीयो में रहने वाले कलाकार अपनी कला को गांव देहात में गा बजाकर अपने परिवार का भरण-पोषण में लगे रहते हैं लेकिन बड़े बड़े उद्योगपति उनकी कला को विश्व स्तर पर वैंपायर का व्यवसाय बनाकर करोड़ों का व्यापार करते हैं लेकिन उस कला का निर्माण करने वाले कलाकार का क्या फ़ायदा होता है कुछ नहीं होता  वो कलाकार फिर भी लोक कलाकार ही कहलाते है लेकिन उनके द्वारा रचनाओं से बहुत लोग नेम फेम कमा कर बड़े बन जाते हैं राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन बीबीके संगठन ने देश भर कला जगत के सभी छोटे बड़े कलाक
 द्वितीय महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में गुजरातीअभिनेत्री वंशी ठाकर को सम्मानित किया जायेगा।  कोरोना बायरस के चलते ऑनलाइन हो रहे "इंडियन फ़िल्म एड टी.वी. आर्टिस्ट्स एसोशियेशन' , अग्रसेन फ़िल्मी हलचल, शंकर कास्टिंग तथा शंकर फिल्म्स के सयुंक्त तत्वावधान में 7 अक्टूबर 2021 को त्रिदिवसीय महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गुजराती फ़िल्म अभिनेत्री  वंशी ठाकर को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल लाइफ टाइम एचीवमेंट गोल्डन अवार्ड दिया जायेगा। फ़िल्म फेस्टिवल के फाउंडर, ऑर्गनाइजर तथा डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि वंशी ठाकर बहुत नेक इंसान हैं। बंशी ठाकर  को अवार्ड के लिए नामित किया गया हैं।  बंशी ठाकर राजकोट शहर में रहने वाली गुजराती अभिनेत्री सिंगर,मॉडल तथा अपना पदार्पण  अपनी कारकिदीँ माताकाली से ही आरंभ किया हैं।उसका दुसरा किरदार कौमेडी थागुजराती फिल्म तप ,तिसरा किरदार गुजराती अबँन फिल्म छैली पांच मिनट में अलग अंदाज़ में कौरपोरैट मैं ईंगलीश डायलौग में दिखाई देँगी बहुत ही जल्द वो फिल्म रिलीज हौंगी ।मैराथन दौड़ प्रतियोगिता मै गोल्ड  मेंडल जाता है।२०२१ मै दृष्टिप्रभा
द्वितीय महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में मराठी अभिनेत्री प्रिया पानसरे को सम्मानित किया जायेगा।  कोरोना बायरस के चलते ऑनलाइन हो रहे "इंडियन फ़िल्म एड टी.वी. आर्टिस्ट्स एसोशियेशन' , अग्रसेन फ़िल्मी हलचल, शंकर कास्टिंग तथा शंकर फिल्म्स के सयुंक्त तत्वावधान में 7 अक्टूबर 2021 को त्रिदिवसीय महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मराठी युवा फ़िल्म अभिनेत्री प्रिया पानसरे को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल लाइफ टाइम एचीवमेंट गोल्डन अवार्ड दिया जायेगा। फ़िल्म फेस्टिवल के फाउंडर, ऑर्गनाइजर तथा डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि प्रिया बहुत नेक इंसान हैं। प्रिया को अवार्ड के लिए नामित किया गया हैं। प्रिया पानसरे  ,पाटस, तहसील दौड़ , पुणे , महाराष्ट्र की निवासी हैं। इंडस्ट्रीज में आये अभी आठ माह हुए हैं। इन्होंने आठ माह में अभिनय के बल पर अच्छा मुकाम बना लिया हैं।इन्होंने मराठी बेबसीरीज , म्यूजिक एल्बम में काम किया हैं। वर्तमान में "कुणबीच पोर" ह्या सीरिअल मध्ये मी लीड चे काम  किया हैं। जो सोनी मराठी चैनल पर प्रसारित हो रहा हैं।इन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का श
मिस लखनऊ को महाराजा अग्रसेन फ़िल्म गोल्डन अवार्ड से नवाजा जायेगा। इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी. आर्टिस्ट्स एशोसिएशन, अग्रसेन फ़िल्मी हलचल, शंकर कास्टिंग एजेंसी, तथा शंकर फिल्म्स के तत्वावधान में 7 अक्टूबर 2021 को त्रिदिबसीय ऑनलाइन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल लाइफ टाइम एचीबमेंट गोल्डन अवार्ड से नवाजा जाएगा। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि प्रतिभाशाली एवं प्रतिभा की घनी प्रसिद्ध मॉडल शिखा स्वरूप कई इवेंट में प्रदेशीय विनर रही हैं। प्रसिद्ध मॉडल शिखा स्वरूप मिस  लखनऊ 2015 रह चुकी हैं।फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि जो लोग चुनौतियों से घबराते हैं उनके लिए प्रेरणा है शिखा स्वरूप,  दिल्ली से पढ़ाई करने वाली शिखा स्वरूप ने 2015 में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया और मिस लखनऊ का खिताब हासिल किया  और चार ब्यूटीकॉन कॉन्टेस्ट , 1 रनर अप और 4 सबटाइटल अपने नाम किए।इसके बाद तो शिखा स्वरूप ने बुलंदियों को छूना शुरु कर दिया गेस्ट ओफ़ ऑनर/जुरी/शोवस्तोप्पेर/सिलेब्रिटी गेस्ट से भी इन्विटेशन मिले है।उन्होंने 3 नेशनल अवार्ड मल्टी टैलेंटेड पर्सन

बॉलीबुड अभिनेत्री हर्षा गुप्ते को सम्मानित किया जायेगा

 बॉलीबुड अभिनेत्री हर्षा गुप्ते को द्वितीय फ़िल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जायेगा  इंडियन फ़िल्म एंड टी वी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन , अग्रसेन फ़िल्मी हलचल, शंकर कास्टिंग एजेंसी, तथा शंकर फिल्म्स के सयुंक्त तत्वावधान में 7 अक्टूबर 2021 को तीन दिवसीय आयोजित हो रहे ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल में बॉलीबुड अभिनेत्री हर्षा गुप्ते को सम्मानित किया जायेगा । फ़िल्म फेस्टिवल के फाउंडर, ऑर्गनाइजर तथा डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि बॉलीबुड अभिनेत्री हर्षा गुप्ते को मराठी ,हिंदी सिनेमा की जाने मानी फ़िल्म अभिनेत्री हैं। सिनेमा जगत में विशेष योग्यदान के लिए महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल लाइफ टाइम एचीवमेंट गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर गिरजाशंकर अग्रवाल ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री हर्षा गुप्ते मुंबई में रहती है। उनके पति भी फ़िल्म क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।52 साल अभिनेत्री हर्षा गुप्ते जी की पढ़ाई 12th तक हुई हैं। वो पहले डॉक्टर बनाना चाहती थी।कुछ साल बाद उन्होंने सोचा वो वकील बन जाये तो अच्छा हैं।पर पढ़ाई में उनका मन नही लगता था और एक छोटेसे थिअटर रोल से उनका

मराठी अभिनेत्री को सम्मानित किया जायेगा

 द्वितीय महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021 में मराठी फिल्मो की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुलक्षणा पाटिल को लाइफ टाइम एचीवमेंट गोल्डन अवार्ड के लिए नामित किया गया । इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी. आर्टिस्ट्स एशोसिएशन , अग्रसेन फ़िल्मी हलचल तथा शंकर फिल्म्स के बैनर तले ऑनलाइन हो रहे महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की और से मराठी फ़िल्म अभिनेत्री सुलक्षणा पाटिल को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल लाइफ टाइम एचीवमेंट गोल्डन अवार्ड दिया जाएगा । महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर ,डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि मराठी फिल्मो की जानी मानी फ़िल्म अभिनेत्री हैं। सुलक्षणा कोल्हापुर की रहनेवाली हैं। बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक  था। बॉलीवुड अभिनेत्री बनाना चाहती थी।इन्होंने  कोल्हापुर के शिवाजी यूनिवर्सिटी में हिंदी सब्जेक्ट मैं  M.A (हिंदी) की शिक्षा पूरी की,और भी कई you tube न्यूज़ चैनल पर रिपोर्टर और एंकर का भी काम किया हैं।सुलक्षणा पाटील एक बेहतरीन मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ साथ बहुत अच्छी और इमोशनल इंसान भी हैं।सुलक्षणा सोशल वर्क में भी रुचि रखती हैं।करोना क

फ़िल्म अभिनेत्री रौशनी सिंह को सम्मानित किया जायेगा

 बॉलीबुड एक्ट्रेस रौशनी सिंह को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस से सम्मानित किया जायेगा  इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी. आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ,अग्रसेन फ़िल्मी हलचल, तथा शंकर फ़िल्म के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे ऑनलाइन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बॉलीबुड एक्ट्रेस रौशनी सिंह को सम्मानित करेगी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि एक्ट्रेस रौशनी सिंह बिहार के  बेगुसराय डिस्टिक की रहने वाली हैं इन्होंने ग्रैजुएशन की। पढ़ाई Philosophy honours बिहार से ही हुई हैं  रौशनी सिंह ने बताया कि बचपन से ही मुझे  टीवी पर दिखने का शौक था जो अब Mumbai में पूरा हो रहा हैं बाई प्रोफैशन एक्ट्रेस और बिजनेस वूमेन हूं। मुझे सिंगिंग करना बहुत पसंद हैं  मुझे लगता हैं की आप चाहे किसी भी फील्ड से  हो उससे पहले आपको एक अच्छा इंसान होना चाहिए। तभी आप ऑन स्क्रीन अच्छे लग सकते हो क्योंकि आपके व्योहार  नेचर ही आपके आगे लेकर जाता है ,मुझे स्केटिंग और  डांस  भी बहुत पसंद  हैं, मैंने एक्टिंग की शुरूआत दूरदर्शन मैथिली सीरियल से

बॉलीबुड अभिनेत्री को अवार्ड के लिए नामित किया गया

बॉलीबुड अभिनेत्री पायल  पाटिल को लाइफ टाइम एचीबमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी. आर्टिस्ट्स एशोशियेशन ,अग्रसेन फ़िल्मी हलचल तथा शंकर फिल्म्स के तत्वावधान में आयोजित होने बाले ऑनलाइन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021 में मराठी, तेलगु तथा बॉलीबुड अभिनेत्री पायल पाटिल को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल लाइफ टाइम एचीबमेंट गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि प्रतिभा की घनी मराठी, तेलगु , बॉलीबुड अभिनेत्री ने हिंदी, मराठी, तेलगु फिल्मो में काम किया हैं। और इन्होंने बेबसीरीज, शार्ट फिल्में, म्यूजिक एल्बम, कई फैशन शो किये हैं। कोरोना के कारण कई प्रोजेक्ट रुके हुए हैं। जल्दी ही आगामी प्रोजेक्ट पर काम चालु हो जायेगा। फ़िल्म अभिनेत्री पायल पाटिल मधुर भाषी, एवं हँसमुख अभिनेत्री हैं।

सरिता श्रीवास्तव को सम्मानित किया जायेगा

 सरिता श्रीवास्तव को दिया जाएगा बेस्ट एक्ट्रेस और मॉडल महाराजा अग्रसेन लाइफ टाइम एचीवमेंट गोल्डन अवॉर्ड। https://m.facebook.com/groups/759511231527848/permalink/968475677298068/ इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी. आर्टिस्ट्स एशोसिएशन , शंकर फिल्म्स,अग्रसेन फ़िल्मी हलचल के सयुंक्त तत्वावधान में हो रहे ऑनलाइन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल  ने बताया कि काशी की रहने वाली सरिता श्रीवास्तव(शिवलिका) एक बेहतरीन मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ साथ बहुत अच्छी इंसान भी है।सरिता सोशल वर्क में भी रुचि रखती है। कोरोना काल में इन्होंने अनाथ बच्चों का बहुत खयाल रखा है। ये हमेशा अनाथ बच्चो के लिए खाने की चीजें और पढ़ाई करने के लिए किताबें कपड़े देती है। और भी जरूरत मंदो की मदद करने की कोशिश करती रहतीं है। इन्होंने मिस्टर एंड मिस बनारस 2006 में बेस्ट कैटवॉक का अवॉर्ड अपने नाम किया है और मिसेज फ़ैशन आइकॉन उत्तर प्रदेश 2021 का अवॉर्ड अपने नाम किया है।इसके  अलावा बहुत सारे मॉडलिंग शो कर चुकी है। साथ ही इन्होंने बहुत सारे शॉर्ट फिल्मों में काम किया है और मनोज तिवारी और दिनेश लाल य

टीका से कोरोना को भगाया जा सकता हैं।

 आज स्वास्थ विभाग के सहयोग से  प्रभंजन ज्वेलर्स कोच के यहां आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन करते हुए माननीय सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा उप जिला अधिकारी अशोक कुमार सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के शुक्ला जिला मंत्री अंजू अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक प्रभंजन गर्ग एडवोकेट रहें।

विश्व पर्यावरण दिवस पर बृक्षारोपण किया गया

 विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर उद्योग व्यापार मंडल कोच ने वृक्षारोपण करते हुए  उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया समर इंडिया के लिए गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -   नगर उद्योग व्यापार मंडल कोच के तत्वाधान आज सिंहवाहिनी मोछ धाम परिसर में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए विधायक मूलचंद निरंजन , उप जिला अधिकारी अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे, प्रभारी निरीक्षक वलिराज शाही, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एवं गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय रावत ने वृक्षारोपण करते हुए संकल्प लिया की प्रकृति संतुलित रहे तभी मानव जीवन सुरक्षित रहेगा इसलिए हम सब लोग ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित ‌करें । विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि वृक्षों का संरक्षण जरूरी है हम पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और उनका संरक्षण करें उपस्थित सभी जनों ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है वृक्ष से ही पर्यावरण शुद्ध रहता है कृपया सभी लोग एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं उद्योग व्यापार मंडल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कर सराहनीय कार्य