Posts

Showing posts from April, 2021
 लोक स्वराज फ़िल्म एंड टेलीविजन ट्रेड यूनियन नासिक की सम्पर्क प्रमुख वर्षा शितोले को गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा  इंडियन फ़िल्म एंड टी वी आर्टिस्ट एशोसिएशन तथा शंकर फिल्म्स के तत्वावधान में आयोजित होने बाले ऑनलाइन महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सब में फ़िल्म अभिनेत्री तथा लोक स्वराज फ़िल्म एंड टेलीविजन ट्रेड यूनियन , नासिक की सम्पर्क प्रमुख को गोल्डन अवार्ड सम्मानित किया जायेगा। फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजक ,डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि फ़िल्म अभिनेत्री वर्षा शितोले ने मराठी फिल्म अलक निरंजन, ,इच्छा तिथेमार्ग तथा हिंदी फिल्मो के साथ साथ कई कम्पनी के लिए मॉडलिंग की हैं।तथा फैशन शो घुसती घरात, वन 4 थ्री में अपनी सहभागिता निभायी हैं। और स्थानीय नासिक में हमेशा बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यो में आगे रहती हैं।
 राष्ट्रीय समन्वय प्रमुख समीर सैय्यद को दिया जायेगा गोल्डन अवार्ड  इंडियन फ़िल्म एंड टी वी आर्टिस्ट एशोसिएशन तथा शंकर फ़िल्म के द्वारा आयोजित हो रहे ऑनलाइन  द्वितीय  " महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021 के फाउंडर , आयोजक, निर्देशक तथा चीफ ज्यूरी  गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि अक्टूबर में आयोजित होने बाले फ़िल्म फेस्टिवल में लोक स्वराज फ़िल्म एंड टेलीविजन एशोसिएशन ,ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय समन्वय तथा महाराष्ट्र प्रमुख माननीय समीर सैय्यद को मराठी एवं बॉलीबुड फ़िल्म इंडस्ट्रीज में किये गए योग्यदान के लिए महाराजा अग्रसेन  अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सब की और से गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ।समीर सैय्यद ने बॉलीबुड की प्रमुख फिल्मो जैसे बदलापुर, पिंके ,बुलेट राजा  में अपनी प्रतिभाशाली अभिनय किया हैं। तथा मराठी फ़िल्म शेकर याची पोर , जुगाड़, यंगरड में समीर सैय्यद के निर्देशन में  फ़िल्म बनी हैं। और उन्होंने कई मराठी फ़िल्म में काम किया हैं।
 बॉलीबुड अभिनेत्री प्राची कुंदन ने महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सब के आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल की सराहना की    बॉलीबुड अभिनेत्री प्राची कुन्दन ने बताया कि ऑनलाइन हो रहे महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2021 की तैयारो जोरो पर चल रही हैं। बगला फिल्मो की नवोदित अभिनेत्री जोयीता विस्वास , मराठी फिल्मो की अभिनेत्री कांचन शिरभे , भोजपुरी फिल्मो की अभिनेत्री पलक सिंह को शामिल किया गया  इन्होंने कहा कि  महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सब के ऑर्गनाइजर ,डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने फ़िल्म महोत्सव के माध्यम से फ़िल्म एक्टर ,एक्ट्रेस , डायरेक्टर , म्यूजिक डायरेक्टर तथा सभी तकनीकशियन के साथ साथ फ़िल्मी प्रेमियो का उत्साहवर्धन करने के लिए फ़िल्म महोत्सब कराने का मुख्य उद्देश्य हैं। जिससे नए डायरेक्टर को अपनी फ़िल्म दिखाने तथा कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता हैं। बॉलीबुड अभिनेत्री प्राची कुन्दन ने बताया कि मुझे भी फ़िल्म महोत्सब में ज्यूरी बनाया गया हैं।यह हमारे लिए गौरब की बात हैं। प्राची कुन्दन ने कहा मैंने  बंगाली, तेलगु,खोरठा, हिंदी, और भोजपुरी फ़िल्में क
 राजश्री कुलकर्णी को सम्मानित किया जायेगा  इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी. आर्टिस्ट एशोसिएशन तथा शंकर फ़िल्मस् के सहयोग से ऑनलाइन हो रहे अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में गोल्डन अवार्ड दिया जायेगा। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर ,डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि सुश्री राजाश्री कुलकर्णी आकाशवाणी केंद्र औरंगाबाद में समाचारवाचक ( न्यूज़ रीडर)  हैं। इन्होंने आकाशवाणी केंद्र के धारावाहिक " गप्पा गोष्टी' में तथा दूरदर्शन केंद्र  के सह्याद्रि वाहिनी में प्रमुख होस्ट के रूप में काम किया हैं। राजश्री कुलकर्णी ने मराठी शार्ट मूवी ओझं  , हिंदी शार्ट मूवी -,उड़ान - द ड्रीम ,गर्ल फ्रेंड- बॉय फ्रेंड ( फूल लेंथ फ़िल्म)  में काम किया हैं।श्रीमती कुलकर्णी को शार्ट फ़िल्म उड़ान -द ड्रीम के बेस्ट करेक्टर आर्टिस्ट के लिए आइकोनिक शार्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका हैं।  महाराजा अग्रसेन इंटरनेशन फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन होने बाले फ़िल्म फेस्टिवल में कला एवं फ़िल्म के विशेष योगदान के लिए  राजश्री कुलकर्णी जी को  महाराजा अग्रस
 उत्तरप्रदेश की सुप्रसिद्ध  एंकर चेतना द्विवेदी को सम्मानित किया जायेगा  इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी. आर्टिस्ट एसोशियेशन तथा शंकर फिल्म्स के सयुंक्त तत्वावधान में ऑनलाइन होने बाले द्वितीय महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय चलचित्र महोत्सब में उत्तरप्रदेश की सिंगर, राईटर, इवेंट डिज़ाइनर  तथा एंकर चेतना  द्विवेदी को महाराजा अग्रसेन फ़िल्म फ़ेस्टिवल लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा  । फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती चेतना द्विवेदी ने कॉर्पोरट शो, अवार्ड फंक्शन, फैशन शो, कल्चर शो, सिंगिंग एंड डांसिंग शो, आर्टेडू फाउंडेशन , शौरवी इवेंट्स एंड एडवरटाइजिंग , राष्ट्रीय पुस्तक मेला, लखनऊ, ilios फैशन, ऑरकल , कमला फिल्म्स एंड प्रोडक्शन कैस्टर्स  के अलावा सैकड़ो इवेंट्स शो में अपनी प्रतिभा के बल पर ऐंकरिंग कर चुकी हैं। और अपनी प्रतिभाशाली अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं। श्रीमती चेतना द्विवेदी को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी. के.ठाकुर के कर कमलो के द्वारा सम्मानित किया जा चूका हैं। तथा श्री वेलफेयर फाउंडेशन ,अवध स्टार अवार्ड शो के द्वारा स्त्री रत्न अवार्ड , गायकी के लि
 भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गयी  गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -  भाजपा कोच नगर इकाई के तत्वाधान में  आज भारत रत्न,संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर जी की 130वीं जयंति का कार्यक्रम कोरी धर्मशाला में आयोजित किया गया भाजपा नगर अध्यक्ष कोच सुनील लोहिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहब को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलकर समतामूलक समाज की स्थापना पर बल देते हुए कहा कि हमें याद रहना चाहिए कि हम पहले और अंत में भारतीय है , बाबा साहब का कहना था कि जीवन लंबा होने के बजाय जीवन महान होना चाहिए यह बात हम सब लोग आत्मसात करते हुए बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर संविधान मैं उल्लिखित नियमों का पालन करते हुए भारत को मजबूत बनाएं यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रवक्ता  राजेन्द्र द्विवेदी ने किया और  कार्यक्रम प्रभारी राकेश वर्मा और कार्यक्रम संयोजक प्रदीप वर्मा ने संयुक्त