Posts

Showing posts from May, 2021

प्रधानमंत्री के सात साल पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने कोरोना बैक्सीनेशन का आयोजन किया

 प्रधानमंत्री के सात साल पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने कोरोना बैकसीनेशन ,कोविड जांच का आयोजन एव मास्क, फल ,  तेल ,काड़ा का वितरण किया गया । गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-  सेवा ही सन्गठन कार्यक्रम अंतर्गत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के सफलतम 07 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कोंच नगर द्वारा दरिद्र नारायण सेवा समिति कोंच में कोरोना वैक्सिनेशन, कोविड जांच एवम दरिद्र नारायणों को फल एवम मास्क तथा आयुर्वेदिक काढा, तेल,एवम दवाइ वितरण का कार्य किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माधौगढ़ के यशस्वी विधायक मूलचंद निरंजन एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर प्रभारी /पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू एवं दरिद्र नारायण सेवा समिति के व्यवस्थापक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।अतिथियों द्वारा कोरोना वैक्सिनेशन तथा फल त् मास्क वितरण का शुभारंभ किया।इस अवसर विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के सफलतम 07 वर्षो में राष्ट्र ने प्रत्येक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये है,एवम स्वशासन की बुलन्द इमारत खड़ी की है।पूर्व जिलाध्यक्ष/नगर प्रभारी बृजभूषण सिंह
 आज जिला अधिकारी जालौन श्रीमती प्रियंका निरंजन से उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश के महामंत्री डॉ दिलीप सेठ के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता रानू नगर अध्यक्ष कोच संजय लोहिया नगर अध्यक्ष साजिद खान महामंत्री रंजीत सिंह राजू ने व भेंटकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की विवाह शादी में उपयोगी जरूरी वस्तुओं की दुकानों को भी दिन में 4 घंटे खोलने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें ताकि जिन घरों में शादी विवाह है उन लोगों की परेशानी दूर हो सके ।

कलाकारों पर रहम करे मोदी सरकार

एक नज़र इधर भी डालें सरकार 1 वर्ष से भुखा मर रहा है देश का कलाकार,अब तो हम पर भी दया करें मोदी सरकार  बेबाक बॉलीबुड खबरें के रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-   राष्ट्रीय कलाकार एशोसिएशन के संस्थापक एवं बेबाक बॉलीबुड खबरें के चीफ एडिटर एन.एस. पांचाल ने बताया कि देश का कला जगत 2 वक्त की रोटी का भी मोहताज हैं सरकार से मांग की हैं। कि कलाकारों के लिए भी कोई ऐसी योजना क्रियान्वित करें। जिससे कलाकारों के परिबार का भरण पोषण हो सकें। राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन की एक छोटी-सी पहल अगर कला जगत से जुड़े हैं तो इस सभ्य अभियान में सहयोग करें।कौन सुनेगा कलाकार के परिवार की पुकार,कलाकारों के द्वारा यह दस लाख डिजिटल फार्म प्राप्त होने पर मोदी सरकार को ज्ञापन सौपेगी ।उन्होंने सभी कलाकारी से अपील की हैं।कि कला जगत का अवश्य  सहयोग करें।राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के कुटुंब ऐप का सदस्यता नम्बर लिंक पर जाकर बनाएं। बेबाक बॉलीवुड खबरें एन. एस. पांचाल कला जगत के हितार्थ महत्वपूर्ण सूचना समस्त प्रकार के फिल्म जगत, सुगम, शास्त्रीय, लोक, उत्तर-दक्षिण भारतीय, पाश्चात्य (गायन वादन नृत्य) संगीत, कालबेलिया, सपेरा,

फ़िल्म कलाकारों को राहत दी जायेगी

 https://agrasenfilmfestival.blogspot.com/2021/05/blog-post.html बॉलीबुड रिपोर्टर-   गिरजा शंकर अग्रवाल व्हाट्सएप्प न- 9935261353

प्रधानमंत्री को कलाकारों का दर्द भरा पत्र भेजा

 प्रधानमंत्री जी को कलाकारों की दुर्दशा का पुरा दर्द भरा पत्र भेजा गया है बॉलीबुड रिपोर्टर गिरजा शकर अग्रवाल की रिपोर्ट-  फ़िल्म फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण कलाकारो के आर्थिक मदद के लिए ऐसी कोई योजनाऐ नही बनाई हैं।जिससे कला एवं फ़िल्म जगत के कलाकारों को अपने भरण पोषण के लिए सरकार से आर्थिक मदद मिल सकें।इस सम्बन्ध में फ़िल्म फेडरेशन मुम्बई,  राष्ट्रीय कलाकार एशोसिएशन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि कला एवं फ़िल्म  जगत के सभी कलाकार भाई बहन कोरोना काल में सरकार व देशवासियों के सहयोग में प्रचार प्रसार के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक करते आ रहे हैं लेकिन  साल भर से सम्पूर्ण लागडाऊन के दौरान पूरा कला जगत बेरोजगारी और गरीबी की मार झेल रहा है. अब संपूर्ण कला जगत के लोग दो वक्त की रोटी के लिए भी भटक रहे है। कला जगत के लोग भी एक तरह से मजदूर की श्रेणी में ही आते है जो अपने कला प्रदर्शन और परिश्रम के बल पर ही अपना जीवन यापन कर पाते हैं। अब संपूर्ण  कला जगत की स्थिति बहुत सोचनीय तथा चिंताजन

तृणमूल काग्रेस के खिलाफ भाजपा ने दिया घरना

 ममता दीदी की तृणमूल कांग्रेस द्वारा किये जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओ की हत्या, बलात्कार, तथा भाजपा कार्यालय जलाए जाने के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओ ने कोरोना महामारी के कारण अपने अपने घरो में धरना गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-  आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जे पी नड्डा के आवाहन पर जिला अध्यक्ष आदरणीय रामेंद्र सिंह बनाजी के निर्देशन एवं नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के नेतृत्व में ‌भाजपा कोच नगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने  कोविड-19  के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से भाजपा के झंडा के नीचे अपने अपने घरों पर धरना प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल में चुनाव  परिणाम घोषित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला, हत्या, आगजनी, और महिलाओं के साथ बर्बर अत्याचार तथा भाजपा कार्यालय में आगजनी और दुकानदारों के साथ लूटपाट की घटनाएं के विरोध में कोच नगर  भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर धरना प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल में घटित घटनाओं की निंदा करते हुए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए पश

व्योपार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अकस्मात् निर्धन पर व्योपारियो ने कराया त्रयोदशी भोज

 व्योपारियो की आवाज बुलंद करने बाले व्योपारियो के मसीहा अखिल भारतीय उधोग व्योपार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अकस्मात् देहांत पर व्योपारियो ने त्रियोदशी भोज का आयोजन किया गया  गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-  सड़क से संसद तक व्यापारियों की आवाज बुलंद करने वाले अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के आकस्मिक निधन पर आज उनकी त्रयोदशी पर जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता  के आह्वान पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कोच इकाई के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष कोच संजय लोहिया के नेतृत्व में दरिद्र नारायण सेवा समिति कोच एवं सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी  में रहने वाले गरीबों को फल वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मिश्रा जी को व्यापारियों का मसीहा बताते हुए उनके द्वारा जीवन भर व्यापारियों के हितों में किए जाने वाले संघर्षों को याद करते हुए  उनके आदर्शों पर चलकर संगठन को मजबूत किए जाने के साथ ही व्यापारियों की एकता पर बल दिया गया , व्यापारियों के भीष्म पितामह पंडित श्याम बिहारी मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पालिका अध्यक्ष प्रतिनि