Posts

मॉडलिंग की दुनिया में प्रसिद्ध मॉडल प्रियंका भारद्वाज को ब्रांड एंबेसडर का अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Image
प्रियंका भारद्वाज को वेस्ट मॉडल के अवार्ड से सम्मानित किया गया                      गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट आज चंडीगढ़ के पंचकुला में हिडन टैलेंट क्लब के तत्वावधान में एक गायन , डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे हिडन टैलेंट क्लब  तथा अमर टैक्स के सी एम डी अरुण ग्रोवर जी अपने कर कमलों के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम अमर टैक्स के विशाल  प्रांगण में आयोजित किया गया । इस रंगारंग कार्यक्रम मे करीब पचास प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपरोक्त प्रतियोगिता दो आवाजों को निकालने वाले प्रतिभागियों के बीच में थी। जिसमे साई भारतवंशी ,वीना सोफल म्यूजिक गायन , ड्रांस का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अभिभाषण के पश्चात  उपरोक्त कार्यक्रम में मॉडलिंग की दुनिया में प्रसिद्ध प्रियंका भारद्वाज को ब्रांड एंबेसडर के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नारी स्वाभिमान मंच की कवियत्री सुनीता गर्ग, गरिमा , सोविया सूद प्रमुख रूप से उपस्थित थी।

cine global

मास्क टीवी Mask Tv के चर्चे हर तरफ, ''रगड़ भसड़'' के रिलीज के बाद दर्शकों में दिखा क्रेज फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट - ओटीटी प्लेटफार्म के युग में 'मास्क टीवी' Mask Tv का बोलबाला अब देखने को मिल रहे है। मुंबई सहित अन्य कई शहरो में मास्क टीवी के बैनर और पोस्टर नजर आ रहे है। लोगो के बीच अब मास्क टीवी की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। इस एप में आप अपने पसंदीदा शोज और फिल्मे को आसानी से बिना मूल्य के मुफ्त देख सकते है। चलिए आपको बताते है इस वीक मास्क टीवी पर आप क्या कुछ नया और खास देख सकते है। मास्क टीवी पर वेब सीरीज ''रगड़ भसड़' रिलीज़ हो चूका है जिस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है । वही 'भलेसा Bhalessa और भुराण Bhuranजो 26 जनवरी 2023 को रिलीज़ होगी जिस के लिए लोगो में काफी उत्त्साह देखने के लिए बढ़ा हुआ है। बात करे ''रगड़ भसड़' Ragad Bhassad की तो एक एक एक्शन, ड्रामा शो है जिसके 7 एपिसोड है। इस शो का प्रोडक्शन टैग प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है वही निर्माता चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट है। इस शो के कलाकारों के अभिनय से बेहद ही बखूबी
 मॉडल और अभिनेत्री सरिता श्रीवास्तव को "पर्यावरण जागरूकता सम्मान 2021" से नवाजा गया। 12 जुलाई 2021 को वाराणसी उत्तर प्रदेश में विश्वगुरु भारत परिषद एवं पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा ऑनलाइन काव्य संगम और सम्मान समारोह में मॉडल एवं अभिनेत्री सरिता श्रीवास्तव को पर्यावरण जागरूकता सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया।
 प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने बताई सिनेमा में साहित्य की प्रासंगिकता,कला,साहित्य और विज्ञान विकास की सीढ़ियों में पहले पायदान पर- डी आई ओ एस,आधुनिक दौर में हर आदमी के हाथ में सिनेमा है-यशवंत सिंह,बुंदेलखंड के ऐतिहासिक और पर्यटक स्थल शूटिंग के लिए महत्वपूर्ण- डॉ० चित्रगुप्त  गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -  कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त राकेश कुमार पालीवाल ने सिनेमा में साहित्य की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहित्य और सिनेमा हमारे जीवन के कलात्मक पक्ष बहुत बड़े पहलू है, जैसे साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता उसी प्रकार सिनेमा भी समाज का अंग है।  जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने फेस्टिवल में ओजस्वी सम्बोधन देते हुए कहा कि कला साहित्य और विज्ञान विकास की सीढ़ियों में सबसे ऊंचे पायदान पर है चाहे शिक्षा हो साहित्य हो जब सोसायटी का विकास होता है तो इसमें नए आयाम जुड़ जाते है। वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह ने कहा कि आधुनिक दौर विस्तार का दौर है फैलाव का दौर है, आज के परिवेश में हर हाथ मे सिनेमा में है वो भले ही छोटी स्क्रीन में हो पर मोबाइल के रू
कोच में  भाजपा पोस्ट कोविड सेंटर का शुभारंभ  गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-  भाजपा सेवा ही संगठन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रही है केशव क्लीनिक के अतिरिक्त पांच अन्य वरिष्ठ चिकित्सक कोविड मरीजों को देंगे निशुल्क चिकित्सीय सेवाएं  सेवा ही संगठन के अंतर्गत जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार आज कोंच नगर में भाजपा कोंच द्वारा खोले गए पोस्ट कोविड सेंटर डॉ केशव नाथ सिंह निरंजन के केशव क्लीनिक, मारकंडेश्वरा तिराहा, कोच का शुभारंभ जालौन गरौठा भोगनीपुर सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, विधायक  मूलचंद निरंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह मुन्नू ,कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष मनोज पालीवाल ,जिला मंत्री अंजू अग्रवाल भाजप नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के संयुक्त कर कमलों से किया गया । भाजपा कोच द्वारा डॉ केशव नाथ निरंजन के केशव क्लीनिक पर खोले गए इस पोस्ट कोविड सेंटर पर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से ठीक हुए लोगों को जो कोविड के कारण से अन्य चिकित्सीय समस्याओं से ग्रस्त हैं, उन मरीजों को डॉ केशव नाथ निरंजन के केशव क्लीनिक के अतिरिक्त कोच नगर के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुशील तिवारी, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ दिली
 योग अनुशासन की पहली सीढ़ी है   बृजभूषण सिंह ,करे योग रहे निरोग-  सुनील लोहिया अग्रसेन फ़िल्मी हलचल के लिए  गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-  आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गल्ला मंडी कोच में भाजपा कोच नगर एवं विद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम योगाचार्य चंद्र प्रकाश निरंजन के मार्गदर्शन एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह मुन्नू , विधायक मूलचंद निरंजन, जनसंघ के संस्थापक सदस्य सर्वा चरण बाजपेई, नगर संघचालक नरोत्तम स्वर्णकार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चौधरी सतीश अग्रवाल, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया , विद्यालय के सह प्रबंधक शंभू दयाल स्वर्णकार एवं प्रधानाचार्य शिव करण सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह मुन्नू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग प्राणायाम आवश्यक है योग ही अनुशासन की पहली सीढ़ी है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला योग दिवस के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनकी